Piyush Goyal Visited Tesla Factory In Usa But Elon Musk Was Not There | पीयूष गोयल ने टेस्ला की फैक्ट्री का किया दौरा, जानें

suresh bugaliya
3 Min Read

[ad_1]

Piyush Goyal in Tesla: टेस्ला को भारत लाने के लिए मोदी सरकार के प्रयास अब अंतिम चरण में पहुंच गए हैं. भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमरीका दौरे पर गए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कैलिफोर्निया जाकर टेस्ला की फैक्ट्री का भी दौरा किया. उन्होंने इस विजिट के फोटो भी सोशल मीडिया पर डाले. हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से टेस्ला के मालिक एलन मस्क फैक्ट्री में नहीं पहुंच पाए. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मैं माफी चाहता हूं और जल्द आपसे मिलूंगा. 

भारत में हो सकती है टेस्ला की एंट्री 

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने मंगलवार को टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का दौरा किया. कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री में पीयूष गोयल ने विजिट करने के बाद सोशल मीडिया साइट X पर लिखा कि भारतीय इंजीनियर और फाइनेंस प्रोफेशनल को टेस्ला में सीनियर पोजीशन पर काम करते देखकर मुझे खुशी हुई है. टेस्ला ने बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. इसमें भारतीयों का भी बड़ा योगदान है. कंपनी को ऑटो कंपोनेंट सप्लाई करने वालों में भी भारतीयों की हिस्सेदारी बढ़ रही है. टेस्ला भारत से ऑटो कंपोनेंट का इम्पोर्ट दोगुना करने पर काम कर रही है. वाणिज्य मंत्री गोयल सैन फ्रांसिस्को में होने वाली इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क और एशिया पेसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन की मीटिंग में शामिल होंगे.

एलन मस्क बोले सॉरी 

एलन मस्क ने माफी मांगते हुए गोयल के इस पोस्ट के जवाब में लिखा कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि भारत के वाणिज्य मंत्री ने टेस्ला का दौरा किया. तबीयत खराब होने की वजह से मैं कैलिफोर्निया नहीं आ पाया. हालांकि, मैं पीयूष गोयल से जल्द मुलाकात कर भारत में फैक्ट्री लगाने पर बातचीत करना चाहता हूं. इस पोस्ट के बाद गोयल ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की.

नई ईवी पॉलिसी का इंतजार कर रही टेस्ला 

टेस्ला दक्षिण एशियाई बाजार में उतरना चाहती है. इसके लिए वह एलन मस्क भारत में फैक्ट्री लगाना चाहते हैं. मगर, कंपनी को भारत सरकार की नई ईवी पॉलिसी (EV Policy) का इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि ईवी गाड़ियों को भारत में लाने पर 15 फीसद टैक्स लगाया जा सकता है. अभी देश में ऐसा करने पर लगभग 100 फीसदी टैक्स लिया जाता है.

ये भी पढ़ें 

Subrata Roy: सुब्रत रॉय के पत्नी और बच्चे नहीं हैं भारत के नागरिक, इस देश की ले रखी है नागरिकता

[ad_2]

Source link

Share this Article
Leave a comment