[ad_1]
मुंबई. Who Is Dino James : ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के विनर डिनो जेम्स बन गए हैं. उन्होंने फिनाले में अरिजीत तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. शनिवार रात शो का ग्रैंड फिनाले हुआ. इस फिनाले में इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद रहे. फिनाले एपिसोड में तीनों फाइनलिस्ट ने शो के लिए आखिरी टास्क में हिस्सा लिया. इसके अलावा, कुछ कंटेस्टेंट्स ने फिनाले के मंच पर डांस भी प्रतुस्त किया. शो के विनर रहे डिनो जेम्स ने शो में अपनी जर्नी पर आधारित एक रैप सॉन्ग भी गाकर सुनाया.
डिनो जेम्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) की ट्रॉफी के अलावा, 20 लाख रुपए नगद और एक कार अपने नाम की. अरिजीत तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा के बारे में हर कोई जानता है. दोनों टीवी के बड़े चेहरे रहे हैं. लेकिन क्या आप डिनो जेम्स के बारे में जानते हैं? नहीं! तो हम आपको बताते हैं कि डिनो जेम्स कौन हैं?
डिनो जेम्स (Dino James Song) एक सिंगर और रैपर हैं. डिनो ने ‘बॉयफ्रेंड’, धीरे-धीरे, होये इश्क ना, हैंकॉक, वोह, जैसे कई हिट सॉन्ग और रैप गाए हैं. सोशल मीडिया पर और सेलेब्स के बीच वह काफी पॉपुलर रहे हैं. ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में 3 महीने की जंग के बाद उन्होंने विनर का खिताब अपने नाम किया है.

मेकर्स ने डिनो जेम्स को जीतने पर बधाई दी.
डिनो जेम्स ने जीत को बताया अविश्वसनीय
डिनो जेम्स ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा बना, ये मेरी लाइफ का एक बड़ा आशीर्वाद है. शो में मौका देने के लिए मेकर्स का आभारी हूं. मैं रोहित शेट्टी सर से मिली सराहना और अपने डर से बड़ा होने के अवसर को महत्व देता हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझमें खुद को डेवलप करने की क्षमता है. इस शो में मेरी जो दोस्ती बनी वह पूरी तरह से अप्रत्याशित लेकिन अनमोल थी.”
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट्स के नाम
डिनो जेम्स ने कहा, “मैं अपनी जीत अपने फैंस को समर्पित करता हूं, जिन्होंने बहुत सहयोग किया है.” ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इस सीजन में डिनो जेम्स के अलावा डेजी शाह, रोहित बोस रॉय, अंजुम फकीह, अरिजीत तनेजा, अंजलि आनंद, रूही चतुर्वेदी, साउंडस मौफाकिर, शीज़ान खान, ऐश्वर्या शर्मा, रश्मीत कौर, नायरा बनर्जी और अर्चना गौतम शामिल थे.
.
Tags: Khatron Ke Khiladi 11, Tv show
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 07:56 IST
[ad_2]
Source link