IREDA Fixes IPO Price Band 30 – 32 Rupees Per Share Know IREDA IPO GMP Here | IREDA IPO: इरेडा ने तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड, 30

suresh bugaliya
3 Min Read

[ad_1]

IREDA IPO Update: रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र से जुड़ी सरकारी एनबीएफसी कंपनी आईआरईडीए (Indian Renewable Energy Development Agency) 21 नवंबर, 2023 से खुलने जा रहे आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. कंपनी ने 30 – 32 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 2150.21 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.  

सार्वजनिक क्षेत्र की रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी फाइनेंस कंपनी आईआरईडीए (IREDA) का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार 21 नवंबर 2023 को खुलेगा और निवेशक 23 नवंबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. एंकर निवेशक 20 नवंबर को आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. आईआरईडीए ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर अपर बैंड के हिसाब से 22 रुपये प्रीमियम तय किया है. 30 – 32 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड है.

आईपीओ में 460 शेयर का एक लॉट साइज रखा गया है और निवेशक 460 शेयर्स के लॉट साइज के मल्टीपल्स में आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. आईआरईडीए के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के लिए 50 फीसदी, गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए कुल 35 फीसदी शेयर्स रिजर्व रखे गए हैं. आईआरईडीए के आईपीओ में कर्मचारियों के लिए शेयर्स रिजर्व रहेंगे. 

आईआरईडीए 40.3 करोड़ शेयर्स फ्रेश इश्यू वाले जारी कर रही है जबकि 26.8 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जा रहा है. ऑफर फॉर सेल के तहत सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए भविष्य में पूंजी जरुरतों को पूरा करने पर खर्च करेगी. 

कंपनी के वित्तीय नतीजों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से सितंबर के बीच कंपनी का रेवेन्यू 47 फीसदी बढ़कर 2320 करोड़ रुपये रहा है. जबकि मुनाफा में 41 फीसदी का इजाफा हुआ और ये 578 करोड़ रुपये रहा है. मार्च 2023 में  कैबिनेट ने इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) को आईपीओ के जरिए स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टिंग की मंजूरी दी थी.  एलआईसी के मई 2022 में आईपीओ के बाद ये आईआरईडीए पहली कंपनी है जिसका सरकार आईपीओ लेकर आ रही है. 

ये भी पढ़ें 

Food Inflation: खुदरा महंगाई दर में गिरावट, पर दालों की कीमतों में उछाल के चलते खाद्य महंगाई से राहत नहीं!

[ad_2]

Source link

Share this Article
Leave a comment