India Beats China In QS World Ranking More Institutes From India In List Than China Rank Of Asian Institutes

suresh bugaliya
3 Min Read

[ad_1]

Indian Universities In QS World Ranking: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में एशिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में इस बार इंडिया ने चाइना को पीछे छोड़ दिया है. यहां के ज्यादा शैक्षिक संस्थानों को लिस्ट में शामिल किया गया है. अगर संख्या के लिहाज से बात करें तो इंडिया के कुल 148 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को टॉप एशियन यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में जगह मिली है, जबकि चाइना की 133 यूनिवर्सिटी इस सूची में शामिल की गई हैं. इस बार इंडिया के इंस्टीट्यूट्स की संख्या पिछली बार से ज्यादा है और कुल 37 संस्थान और इस लिस्ट में शामिल हुए हैं.

कौन है तीसरे पायदान पर

एशिया की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में चाइना 133 यूनिवर्सिटी के साथ दूसरे स्थान पर है और जापान 96 यूनिवर्सिटी के साथ तीसरे स्थान पर. इस सूची को जारी करने से पहले 25 देशों के 856 इंस्टीट्यूट्स को कई कसौटियों पर परखा गया है.

टॉप 100 में इंडिया के कई इंस्टीट्यूट

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में इंडिया के कई संस्थानों ने टॉप 100 में जगह बनाई है. आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को इसमें शामिल किया गया है. आईआटी बॉम्बे को एशियन इंस्टीट्यूशंस की इम्प्लॉयर रेप्यूटेशन रैंक में टॉप 20 में जगह मिली है.  एशिया रैंकिंग में टॉप 100 में सात भारत की हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की 94वीं रैंक मिली है. आईआईटी खड़गपुर को 63वीं. आईआईएससी बैंगलोर टॉप 58 में है और एशिया में 60वें स्थान पर. आईआईटी मद्रास इंडिया के टॉप 3 में से है और रैंकिंग में 53वें स्थान पर.

कौन किस स्थान पर

आईआईटीज को इस लिस्ट में सम्मानजनक स्थान मिला है. जहां आईआईटी बॉम्बे ने 40वें स्थान पर जाकर इंडिया से टॉप पोजीशन पायी है. वहीं आईआईटी दिल्ली 46वीं पोजीशन के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

अगर प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की बात करें तो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने सूची में जगह बनायी है. इस साल इसे 149वां स्थान मिला है जबकि पिछले साल ये 185वें स्थान पर थी. इस लिस्ट में बहुत सी आईआईटी और एनआईटीज को जगह मिली है. 

यह भी पढ़ें: इस राज्य में निकली 12 हजार पद पर भर्ती, आज से करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Share this Article
Leave a comment