[ad_1]
1960-70 के दशक में सुनील दत्त,राज कुमार, बलराज साहनी, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार का जबरदस्त जलवा था. ये सभी उस दशक के सुपरस्टार थे. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना इनके सामने बेहद नए-नए स्टार थे. ऐसे में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बीआर चोपड़ा की टीम ने धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म करने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने उस फिल्म को करने से मना कर दिया था. बता दें कि बीआर चोपड़ा, धरम चोपड़ा और यश चोपड़ा की वो पहली रंगीन फिल्म थी.
01

नई दिल्ली. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र ने साल 1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं रही. इस फिल्म से धर्मेंद्र डारेक्टर्स के चेहते जरूर बन गए थे. कहा जाता है करियर के शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र ने छोड़े बड़े सभी तरह के रोल निभाने के लिए फिल्में करते रहते. ये सिलसिला करीब 5 साल चलता रहा लेकिन 5 साल खत्म होते ही उन्होंने फिल्मों में साइड रोल निभाने के लिए डायरेक्टर्स को मना करने लगे.
02

कुछ ऐसा ही सीन साल 1965 में आई एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ देखा गया. उस फिल्म में बलराज साहनी , सुनील दत्त , राज कुमार , शशि कपूर , साधना , शर्मिला टैगोर लीड रोल में थे. उस फिल्म की बंपर सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने इसे तेलुगु में ‘भाले अब्बायिलु’ के रूप में बनाया गया था जो 1969 में रिलीज़ हुई थी और मलयालम में ‘कोलीलक्कम’ के नाम से बनाया जो 1981 में रिलीज़ हुई थी.
03

सुपरस्टार्स से भरी फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था जबकि बीआर चोपड़ा ने इसे निर्मित किया था. उस फिल्म का नाम ‘वक्त’ (waqt) था. यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित हुई थी. कहा जाता है कि राजकुमार जिस राजा चिनॉय (राजू) का रोल प्ले कर मशहूर हुए थे. वह दरअसल, पहले धर्मेंद्र निभाने वाले थे. हालांकि उन्होंने इस रोल को मना कर दिया था.
04

आईएमबीडी की रिपोर्ट के अनुसार, राजा चिनॉय का रोल पहले पहले धर्मेंद्र को ऑफर की गई थी लेकिन वह बड़े भाई का किरदार नहीं निभाना चाहते थे.बाद में यह भूमिका राज कुमार को मिल गई और इस तरह राजकुमार की झोली में एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म शामिल हो गई थी.
05

sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म को बीआर चोपड़ा ने 1 करोड़ के बजट में बनाया था. फिल्म देसी बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ तक की कमाई की थी. जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 6 करोड़ था.
अगली गैलरी
[ad_2]
Source link