[ad_1]
नई दिल्ली. साल 2015 में आई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों और क्रिटिक्स की खूब वाहवाही लूटी थी. ‘बाजीराव मस्तानी’ में लीड रोल अदा कर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया था, लेकिन आज यहां हम फिल्म के लीड एक्टर्स की नहीं, बल्कि एक ऐसी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने किरदार से फिल्म में जान फूंक दी थी. इस फिल्म में मंझी हुई अदाकारा तन्वी आजमी ने बाजीराव यानी रणवीर सिंह की मां का किरदार निभाया था.
तन्वी आजमी ने अपने किरदार को पर्दे पर कुछ यूं उतारा कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे. कला के प्रति एक्ट्रेस के समर्पण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारने के लिए अपने बालों तक की कुर्बानी दे दी थी. ‘बाजीराव मस्तानी’ में तन्वी आजमी ने एक विधवा का रोल अदा किया था. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पहले एक महिला को पति के गुजर जाने के बाद सिर मुंडवाना पड़ता था.
तन्वी आजमी ने फिल्म में अपने पारंपरिक किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था. ‘बाजीराव’ की मां के रोल में एक्ट्रेस ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा था. 62 वर्षीय एक्ट्रेस तन्वी आजमी का जन्म मराठी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस उषा किरण और मनोहर खेर के घर हुआ था. तन्वी को अभिनय उनकी मां से विरासत में मिला है.

तन्वी आजमी फिल्मों के साथ ही कई सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं.
कैरेक्टर रोल से बनाई पहचान
एक्ट्रेस ने साल 1985 में फिल्म ‘प्यारी बहन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे ने लीड रोल अदा किया था. हालांकि, तन्वी आजमी को असल पहचान साल 1995 में आई फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ से मिली थी. उन्होंने अपने करियर के दौरान ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल ही अदा किए हैं, लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर वह लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रही हैं.
अन्कंवेंशनल मां बन छाईं एक्ट्रेस
तन्वी आजमी को आखिरी बार साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘त्रिभंग’ में देखा गया था. इस फिल्म में ये एक्ट्रेस काजोल की मां के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक अन्कंवेंशनल मां का किरदार अदा कर एक बार फिर अपनी काबिलीयत साबित की थी.
पति भी करते हैं फिल्मों में काम
अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस शबाना आजमी के भाई बाबा आजमी से शादी की है. इस रिश्ते से एक्ट्रेस शबाना आजमी की भाभी लगती हैं. बता दें, बाबा आजमी भी एक जाने-माने सिनेमेटोग्राफर हैं. उन्होंने ‘तेजाब’, ‘बेटा’, ‘अकेले हम अकेले तुम’ जैसी फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है.
.
Tags: Entertainment, Entertainment Special, Shabana Azmi
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 14:27 IST
[ad_2]
Source link