[ad_1]
मुंबई. अपनी स्टार पत्नी शिल्पा शेट्टी के बाद उनकी पति राज कुंद्रा भी अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. राज कुंद्रा अब अपनी आपदा में ही अवसर ढूंढते हुए अपनी जेल यात्रा पर एक फिल्म लेकर आए हैं. राज कुंद्रा 2021 में पोर्नोग्राफी केस में फंसने के बाद ऑर्थर रोड जेल में बंद थे. अपनी इसी जेल यात्रा पर राज कुंद्रा की फिल्म ‘UT 69’ आ रही है. इस फिल्म को राज कुंद्रा की बायोपिक कहा जा रहा है. हालांकि पोर्नोग्राफी केस में फंसने, जेल जाने और जेल से निकलने के बाद तक शिल्पा और राज ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी. आज राज कुंद्रा ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया. इस मौके पर राज ने मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दिया.
मैं पलटा तो उसने चप्पल फेंक कर मारी…
राज कुंद्रा से पूछा गया कि जब पहली बार उन्होंने शिल्पा शेट्टी को इसके बारे में बताया कि वो अपनी कहानी पर फिल्म बनाने वाले हैं तो एक्ट्रेस का रिएक्शन कैसा था? राज ने खुलकर इस पूरे मामले पर बात की. राज कुंद्रा ने News18 के सवाल के जवाब में बताया, ‘वो मुझसे काफी दूर खड़ी थी. क्योंकि मैं जब पहली बार पूछ रहा था तो उसके ज्यादा करीब नहीं जाना चाहता था. मैंने उसे बताया कि एक स्क्रिप्ट है और मैं जवाब का इंतजार करने लगा. मैंने जैसे ही दूसरी तरफ मुंह पलटा, एक चप्पल आकर मेरे मुंह पर लगी. तब मुझे एहसास हुआ कि अब ये फिल्म शायद नहीं बनेगी. तब मैंने अपने डायरेक्टर शहनवाज को बुलाया और उसे कहा कि वो समझाए क्योंकि मुझसे समझाया नहीं गया.’
उसने पूछा, ‘ये एक्टिंग कर लेगा…?’
राज आगे बताते हैं, ‘फिर मेरे डायरेक्टर ने उसे समझाया कि ये फिल्म कैसे बनेगी. उसे छोटा सा नरेशन दिया गया और तब उसे समझ आया कि ये फिल्म सिस्टम के विरोध में नहीं है, ये फिल्म केस के बारे में भी नहीं है. उसे समझ आया कि ये एक मानवीय स्टोरी है तो उसने मेरा पूछा सपोर्ट किया. हालांकि उसने पूछा ‘ये एक्टिंग कर लेगा?’ तब मैंने उसे कहा, ‘हां-हां मैं मैथर्ड एक्टिंग करके आया हूं, जेल से सब सीखकर आया हूं, कर लूंगा.’ तब जाकर वो मान गई. उसने मुझे हर चीज में सपोर्ट किया है. मैंने जो भी किया है, वो मेरे साथ हमेशा खड़ी रही है.’
राज ने आगे बताया कि शिल्पा ने उनकी ये फिल्म देख ली है और उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई है. राज कुंद्रा ने कहा, ‘शिल्पा को फिल्म देखने के बाद मुझपर गर्व है और मेरे लिए यही जीत है.’ बता दें कि राज कुंद्रा की ये पहली फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म राज कुंद्रा की जेल की कहानी को पर्दे पर बयां करेगी.
.
Tags: Raj kundra, Shilpa shetty
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 18:21 IST
[ad_2]
Source link