[ad_1]
नई दिल्ली. आजकल बॉलीवुड की हर फिल्म बनाने में 100-200 करोड़ का खर्च आता है, लेकिन आज से 10-20 साल पहले अगर किसी फिल्ममेकर का बजट 20-25 लाख भी होता था, तो उसे बहुत बड़े बजट की फिल्म माना जाता था. साल 1989 में एक ऐसी ही फिल्म आई थी जिसने कम बजट होने के बावजूद बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म का निर्देशन इन दिनों सुर्खियों में बने ‘12th फेल’ डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने किया. साल 1989 में आई फिल्म ‘परिंदा’ कई बड़े सितारों से सजी हुई थी. इस फिल्म में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और नाना पाटेकर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी.
इस फिल्म के निर्देशन के दौरान डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा ही था और उनके काम-काज का तरीका बाकी डायरेक्टर्स से काफी अलग था. ‘परिंदा’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने साफ कर दिया था कि छोटे-बड़े किसी एक्टर की सेट पर खास खातिरदारी नहीं की जाएगी. विधु विनोद चोपड़ा अपने मिजाज में इतने सख्त थे कि उन्होंने सभी कास्ट और क्रू को सेट पर अपने घर से खाना लाने के लिए कह दिया था और कोई भला डायरेक्टर का कहा कैसे टाल सकता था, तो फिल्म के सभी एक्टर्स सेट पर अपने घर से ही खाना लाया करते थे.
डायरेक्टर ने ठुकराई मांग
फिल्म के बाकी एक्टर्स ने तो डायरेक्टर का कहा एक बार में मान लिया था, लेकिन इस फिल्म में एक ऐसे भी एक्टर थे जो इंडस्ट्री में अपनी तुनकमिजाजी के लिए भी काफी मशहूर थे, वो एक्टर और कोई नहीं बल्कि नाना पाटेकर थे. एक दिन शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने सेट पर खाने की मांग कर दी, जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने तुरंत ठुकरा दिया.
600 करोड़ कमाने वाला वो सुपरस्टार, महेश भट्ट ने 2 बार दिया गोल्डन चांस, दोनों बार उल्टा पड़ गया दांव
फाड़ दिए कपड़े
डायरेक्टर द्वारा मना किए जाने के बाद दोनों में बहस हो गई और अनबन से शुरू हुआ ये सिलसिला हाथा-पाई तक पहुंच गया था. कहा जाता है कि नाना पाटेकर छोटी सी बात पर इतना भड़क उठे कि उन्होंने अपनी फिल्म के डायरेक्टर को ही अपशब्द कह डाले थे. इस बात पर ‘परिंदा’ के डायरेक्टर गुस्से से आग बबूला हो उठे और उन्होंने गुस्से में एक्टर का कुर्ता फाड़ डाला था.
कई गुना की कमाई
इस फिल्म का बजट 12 लाख रुपये था, लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
.
Tags: Anil kapoor, Entertainment Special, Jackie Shroff, Nana patekar
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 12:53 IST
[ad_2]
Source link