थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक, पहली पसंद बने हुए हैं ये सुपरस्टार, 1 महीने से दर्शकों के दिलों पर कर रहे राज

suresh bugaliya
3 Min Read

[ad_1]

नई दिल्ली.  अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्में रिलीज हुईं और बैक-टू-बैक उनकी सभी फिल्में फ्लॉप हुई थीं.  ‘OMG 2’ की सफलता के साथ अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला रुका और उन्होंने लंबे इंतजार के बाद सफलता का स्वाद चखा. थिएटर्स में महीनों तक जबरदस्त कमाई करने के बाद 8 अक्टूबर को ‘ओएमजी 2’ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी और रिलीज के साथ ही ये फिल्म ओटीटी पर भी छा गई. 

सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने के बाद अब इस फिल्म को ओटीटी पर भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ इस हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने थिएटर्स में दहाड़ चुकी ‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया. 

चल रही थी फिल्म की शूटिंग, रवीना-करिश्मा को खंबे से बांध भूल गए मेकर्स, हेलो-हेलो चिल्लाती रहीं, लेकिन…

‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार शिव के दूत के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म ने एक ऐसे मुद्दे को उठाया था जिसके बारे में आज भी हमारे समाज में खुलकर बात करने से लोग कतराते हैं.  सेक्स एजुकेशन जैसे टॉपिक को बेहद संजीदगी के साथ पर्दे पर दर्शाने वाली इस फिल्म को युवाओं द्वारा खासा पसंद किया गया था. 

विरासत में मिली एक्टिंग, फ्लॉप फिल्म से किया था डेब्यू, पलटी किस्मत, अमिताभ बच्चन भी हुए फैन

‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने अहम किरदार अदा किया था. पंकज त्रिपाठी ने शिव के भक्त के रूप में दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग भी देखने को मिली थी. वहीं वकील बनीं यामी गौतम ने भी अपने शानदार अभिनय से खूब वाहवाही लूटी थी.

‘गदर 2’ से निकली आगे
ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ दूसरे नंबर पर है. ‘गदर 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ तीसरे स्थान पर है.

Tags: Akshay kumar, Pankaj Tripathi, Yami gautam

[ad_2]

Source link

Share this Article
Leave a comment