[ad_1]
नई दिल्ली. ‘टाइगर 3’ दर्शकों के लिए काफी खास है. इस फिल्म एक बार फिर से कैटरीना कैफ को सलमान खान संग एक्शन करते हुए देखा जाएगा. इसके साथ ही सलमान खान अपने फुल एक्शन अवतार के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.कहा जा रहा है कि इस फिल्म से भाईजान की किस्मत के दरवाजे भी एक बार फिर से खुलने वाले हैं. लगातार फ्लॉफ देकर सलमान बीते चार से दर्शकों को निराश कर रहे हैं. ऐसे में फैंस उनकी फिल्म का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं. 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म रिलीज से पहले फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को लेकर खुलासा किया है.
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने आने वाली टाइगर -3 की तुलना हॉलीवुड फिल्म से की है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि टाइगर -3 में दर्शकों को हॉलीवुड की तरह एक्शन देखने को मिलेगा क्योंकि फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि 12 शानदार एक्शन सीक्वेंस हैं. ये सभी सीक्वेंस दर्शकों को सीट पर बांधे रखेंगे. इसके साथ ही सलमान, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ के एक्शन को देख कर दर्शकों काफी गर्व महसूस होगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि यह टाइगर और जोया की कहानी है. भारत की सबसे बड़ी एक्शन जोड़ी, दांव बड़ा है तो कार्रवाई भी बड़ी होनी चाहिए.
इसके साथ ही ऐसी खबरें है कि ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग काफी शानदार चल रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग 22 लाख 7 हजार 605 हुई है. इसी के साथ फिल्म ने फर्स्ट डे ही 6.48 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
.
Tags: Entertainment news., Katrina kaif, Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 17:05 IST
[ad_2]
Source link