‘उरी’ के बाद विक्की का 1 और धांसू किरदार, रोंगटे खड़े कर रहा Sam Bahadur, ट्रेलर देख लोग बोले- ‘सुपर से भी ऊपर…’

suresh bugaliya
2 Min Read

[ad_1]

नई दिल्ली: फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) का ट्रेलर देखकर लोग विक्की कौशल और उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर उम्मीद जगा रहा है कि डायरेक्टर मेघना गुलजार ने एक बेहतरीन फिल्म बनाई है. फिल्म में फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं और सान्या मल्होत्रा ने सिलू मानेकशॉ का किरदार निभाया है. फिल्म का टीजर कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. आज ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर दिल्ली में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मनोज पांडे ने रिलीज किया.

‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर में भारत की आजादी के बाद राजनैतिक उथल-पुथल के माहौल को दिखाया है और बताया है कि कैसे भारतीय सेना देश के महान इतिहास और उसके गौरव को स्थापित करने में सफल हुई थी. ट्रेलर पर एक यूजर विक्की कौशल की तारीफ में लिखता है, ‘हावभाव, एक्टिंग की रेंज, संवाद कौशल, सबकुछ बेहतरीन है. विक्की कौशल एक्टर बनने के लिए ही पैदा हुए थे.’ तीसरा यूजर्स लिखता है कि ‘सैम बहादुर’ विक्की कौशल के करियर की टर्निंग प्वॉइंट साबित होगी. लोग उन्हें इस रोल के लिए हमेशा याद रखेंगे. कई लोग इसे सुपर से भी ऊपर बता रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद, भारतीयों को भारतीय सेना और सैनिकों पर गर्व हो रहा है.

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. ट्रेलर देखकर ही कई लोग आर्मी में भर्ती होने की ख्वाहिश जता रहे हैं. ट्रेलर भारतीय सेना के पराक्रम को बयां कर हा है. ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर देखकर आप कह सकते हैं कि विक्की कौशल ने बड़ी सहजता के साथ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है, जिन्होंने जिंदगी के 40 साल देश की सेवा में लगाए थे. वे जवान ऑफिसर से भारत के पहले फील्ड मार्शल के पद तक पहुंचे. फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags: Vicky Kaushal

[ad_2]

Source link

Share this Article
Leave a comment